Hanuma Vihari impressed everyone with the bat in his First test against England. Hanuma Vihari scored a brilliant Fifty at Oval facing 104 runs and hits six fours and a Six. The Beautiful thing about his knock was the condition in which vihari fought with the attacking pacers of England. #IndiavsEngland5thtest, #Hanumavihari, #Hanuma50
हनुमा विहारी, भले ही भारतीय क्रिकेट में ये एक नया नाम है. लेकिन, जिस तरह इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग की है. वो वाकई लाजवाब है. अपने पहले टेस्ट में ही हनुमा विहारी ने शानदार पचासा जड़ा. विहारी ने इस दौरान 104 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्के भी लगाए. हनुमा विहारी की बैटिंग की सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने टीम को मुश्किल सिचुएशन से उबारा. जिस पिच पर भारत के उपरी बल्लेबाज रन बनाने में असफल हो रहे थे.